Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 8, 2021 | 7:52 PM
489
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरी के लक्ष्मीपुर टोला मे मूर्ति विसर्जन करने को जा रहे पिता पुत्र के 11हजार हाइटेंशन विद्युत् तार के चपेटे मे आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी l
मिली जानकारी के अनुसार समय लगभग साय 5बजे ग्रामसभा पिपरी टोला लक्ष्मीपुर निवासी अंगद पुत्र गुलाब उम्र 23वर्ष मूर्ति विसर्जन के लिये ट्राली पर लक्ष्मी मूर्ति को रखकर सजा रहे थे और वही पर ट्राली के ऊपर से 11हजार बोल्ट का हाइटेंशन विद्युत तार गुजरा हुआ हैं, जिसको मृत अंगद डंडे से ट्राली पर चढ़ कर हटा रहा था कि विद्युत तार की चपेट मे आगया l अपने पुत्र को करंट की चपेट मे आये देख पिता गुलाब पुत्र इंद्राशन उम्र 45वर्ष ने आनन फानन मे पुत्र को बचाने चला गया और पुत्र के साथ पिता भी करंट की चपेट मे आगया तथा मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी l इस घटना से गांव मे अफरा तफरी मच गया और तत्काल गांव वाले दोनों पिता पुत्र गुलाब और अंगद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लाये जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दियाl घटना की सूचना पर कसया थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय मय फोर्स पहुचे और लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया l इस विदारक घटना से पुरे गांव मे शोकाकुल का माहौल व्याप्त हैं l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया