सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
कोरोना प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया सर्वे
सभी एएनएम व आशाओं द्वारा किया जा रहा है संपर्क में आये लोगों का सर्वे
मथौली बाजार कुशीनगर:-
विकास खण्ड मोतीचक अंतर्गत ग्राम सभा मठिया उर्फ अकटहाँ, सिंहपुर,सिकटा,नरायनपुर चरगहाँ, सोनबरसा आदि कोरोना प्रभावित गांवों में गुरुवार को जनपद से आये डब्लूएचओ मॉनिटर विपिन सिंह,प्रवीन शर्मा,गणेश गुप्ता के नेतृत्व में सीएचसी मोतीचक के पर्यवेक्षक की देख रेख में प्रभावित क्षेत्र के घर-घर जाकर एएनएम व आशा द्वारा कुल 1541 घरों का सर्वे कराया गया,जिसमें 7 लोगों को हल्का खाँसी-बुखार के लक्षण मिले, तो उन्हें सेम्पलिंग कराने के लिए स्वास्थ्य टीम द्वारा कार्यवाही किया गया।महामारी कोरोना से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों को यह निर्देश दिया गया कि आप सभी लोग अपने घरों में ही रहें मास्क का प्रयोग करे और साबुन से हाथ धोने का कार्य करें और सेनिटाइजर का भी प्रयोग करें ।बताते चलें कि मोतीचक ब्लाक के पांच गांवों में 6 कोरोना के मरीज मिलने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी उपाय और निर्देश देने का कार्य किया जा रहा है। बांस-बल्ली से प्रभावित पांच गांवों को सील किया गया है कि संक्रमण को रोका जा सके।इस अवसर पर पर्यवेक्षक बीएचडब्लू राकेश कुमार मद्देशिया,बीपीएम सुनील कुमार ,बीसीपीएम राजेश भारती, धर्मपाल सिंह,धनंजय सिंह,आरोग्य मित्र चन्दन कुमार श्रीवास्तव, एएनएम पूजा भारती, अंजू देवी,उषा उपाध्याय,कलकांति मिश्रा, ज्योति सिंह,प्रियंका पासवान,प्रवीना राय, शिवा सहित सभी एएनएम व गांव की आशा उपस्थित रही।