Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 30, 2021 | 3:34 PM
890
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में अभी-अभी क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में सेवरही थानाध्यक्ष और आबकारी निरीक्षक द्वारा सेवरही कस्बा में शराब की दुकानों की चेकिंग की गई।
अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु पूरे जनपद में पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा शराब की दुकानों पर विशेष चेकिंग अभियान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है। इस क्रम में थानाध्यक्ष सेवरही महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, आबकारी निरीक्षक अमरनाथ कश्यप ,हेड कांस्टेबल आबकारी कृपा शंकर दुबे चौकी प्रभारी कस्बा सेवरही की टीम के साथ सेवरही कस्बा के समस्त अंग्रेजी/देशी शराब की दुकान, बीयर की दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान यहां शराब के उपलब्ध स्टाक की जांच, रेट लिस्ट,शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम, बारकोड के जरिए नकली शराब की जांच, शराब में किसी प्रकार की मिलावट अथवा अवैध शराब के संबंध में जांच की गई। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में दुकान से मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। यदि किसी अनुज्ञापी द्वारा निर्देशों का उल्लघंन किया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उसे जेल भेजा जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज