Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 11, 2021 | 8:09 PM
539
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के नौगावां गांव में कउड़े की आग से घारी में आग लगने से उसमें बंधी एक गाय की जलकर मौत हो गई जबकि तीन पशु गम्भीर रुप से झुलस गए हैं। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग को बुझाया जा सका।
नौंगावा गांव में ओमप्रकाश गोड पुत्र श्यामबली के घोट्ठे पर झोपड़ी में गाय, भैंस, पड़िया सहित बछिया बांधी गई थी कि शनिवार की रात 10 बजे कऊडे़ की चिन्गारी से झोपडी में आग लग गई। घारी में भूसा भी रखा था जिसकी वजह आग थोडी देर में विकराल रुप धारण कर लिया। झोपड़ी में बंधी एक गाय जलकर मर गई जबकि एक भैंस, पड़िया व बछिया काफी गम्भीर रुप से झुलस गई है। शोर सुनकर गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया। इस अग्निकांड से पशुपालक काफी सदमें में है।
Topics: खड्डा