Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 30, 2021 | 9:18 PM
597
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आगामी पंचायत चुनाव व होली पर्व उपरान्त नगर में शान्ति ब्यवस्था को दृष्टिगत खड्डा पुलिस टीम ने मंगलवार की शाम नगर का भ्रमण कर संदिग्ध ब्यक्ति व बस्तुओं की सघन जांच की। इस दौरान पुलिस टीम नगर के प्रमुख स्थानों, चौराहों पर फ्लैग मार्च किया।
खड्डा के एस एच ओ आर.के. यादव की अगुवाई में पुलिस टीम रेलवे स्टेशन रोड़, सुबाष चौक, तहसील रोड़, चीक टोली, स्टेट बैंक चौराहा, हनुमान मन्दिर रोड़ सहित फलमण्डी चौराहे पर फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान पुलिस ने जांच अभियान में शराब के शौकीनों से कड़ी पुछताछ भी किया। फ्लैग मार्च में एस आई पीके सिंह, एस आई जीतबहादुर, सब इंस्पेक्टर रमाशंकर यादव, कां. उमाशंकर यादव, राहुल अत्री, बाबूलाल चौहान आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Topics: खड्डा