संजय पाण्डेय/न्यूज अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा व नेबुआ नौरंगियां के सहज जनसेवा केन्द्र के संचालको की बैठक गुरुवार को तहसील सभागार में एसडीएम अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुष्मान कार्ड से बंचित पात्र लाभार्थियों को अभियान चलाकर कार्ड बनाने के निर्देश दिये गए।
तहसील सभागार में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक में एसडीएम अरविंद कुमार ने उपस्थित सहज केन्द्र संचालको से अब तक की प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया। उन्होंने सभी को चेताया कि छूटे हुए परिवार का यथाशीघ्र गोल्डेन कार्ड बना दें, लापरवाही करने वालें आयुष्मान मित्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम अरविंद कुमार बैठक के बाद मठियां गांव पहुंचकर मस्जिद से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ध्रुव नारायण यादव, द्विग्विजय शर्मा, नितेश गुप्त, कोटेदार, सफाई कर्मी, राजस्वकर्मी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…