Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 9, 2021 | 7:31 PM
876
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वे के गांधीनगर मुहल्ले में एक मकान के अन्दर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे सामानों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ब्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर पंचायत खड्डा के वार्ड संख्या 2, गांधीनगर मुहल्ले में विमलेश कुमार पंकज रहते हैं। बीते 20 अप्रैल को पैतृक गांव मिर्जापुर जिला में निवास कर रहे माता की निधन की सूचना पर घर पर ताला बन्द कर परिवार समेत अन्तिम संस्कार के लिये चले गये। गृहस्वामी के अनुसार पड़ोसी से सूचना मिली कि घर के अन्दर का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सुचना पर मिर्जापुर जिला से बीती रात 12 बजे घर पहुंंचे तो देखा कि गैलरी का ताला टूटा हुआ है व घर का सारा सामान अस्त- व्यस्त पड़ा हुआ है। कमरे से एलइडी टीवी, 5 केबीए का स्टेपलाइजर, भरा हुआ गैस सिलेन्डर, इन्डेक्सन चुल्हा, रेन्जर साइकिल समेत गोदरेज की आलमारी में रखा सोने की अगूठी, झुमका, पायल, बिछिया आदि गायब थी। जिसकी कीमत 50-60 हजार रुपये है। चोरी होने की सूचना खड्डा पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा