Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 12, 2021 | 8:01 PM
781
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। ट्रेनों में अपराध करने वाले एक वर्ष से फरार शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए जीआरपी टीम ट्रेन से पीछा करते हुए गोरखपुर स्टेशन के गेट संख्या 1 से गिरफ्तारी की है। जीआरपी गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पड़रौना जीआरपी प्रभारी बृजेश कुमार मोर्य, हेड कां. राजीव यादव व हेड कां. शब्बीर अहमद चेकिंग अभियान में थे कि उन्हें सूचना मिली की गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से वर्षो से फरार अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। जीआरपी टीम ने उसको संदिग्ध अवस्था में गोरखपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में उसने अपना नाम सोनू उर्फ परवेज पुत्र विस्मिल्लाह निवासी मोरवन थाना रामकोला जिला कुशीनगर बताया। पुलिस टीम ने उसके पास से पूर्व में दर्ज धारा 379 से सम्बन्धित एम. आई मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी बृजेश कुमार मोर्य ने बताया कि शातिर चोर ट्रेनों में चोरी के मुकदमें में वांछित है। उसके ऊपर जीआरपी थाना गोरखपुर में 379/411 के कई मुकदमें दर्ज हैं।
Topics: खड्डा