Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 12, 2021 | 4:33 PM
669
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/ कुशीनगर | खड्डा विकासखंड के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में तीन दिवसीय नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविन्द राव ‘शिशु’ ने फीता काटकर किया उद्घाटन मैच कुशीनगर जिले के बंजारीपट्टी बाजार बनाम नेपाल के सूरजपुर के बीच खेला गया जिसमें बंजारीपट्टी बाजार ने विजय हासिल किया, दूसरा मैच सिसवा गोपाल बनाम रामपुर गोनहा के बीच खेला गया जिसमें रामपुर गोनहा की टीम विजई हुई। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविंदराव शिशु ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान प्रधान रामकल्प प्रसाद, नत्थू मौर्या, अंशु चौहान आदि रहे। इस दौरान भाजपा आईटी विभाग के आनंद सिंह, प्रमोद पटेल, देवेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, उपेंद्र साहनी, अवधेश सिंह, संजू राय, गिरिजेश सिंह, रवि प्रताप, बबलू केशरी, विनय चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बलराम यादव ने किया, रेफरी के रूप में विनय सिंह और अनिल सिंह गोलू रहे।
Topics: खड्डा