Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 1, 2021 | 7:39 PM
879
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। झाडी में छिपे तेंदुए को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान के क्रम में गण्डक नदी पर काम्विंग व पकड़ने के प्रयास में जुटी टीम गुरुवार की देर शाम नदी के दूसरे छोर महराजगंज जनपद की सीमा में प्रवेश कर ट्रैक्टर की तेज आवाज व हूटर बजाकर जाल लगाकर घेराबन्दी करते हुए पकड़ने का प्रयास कर ही रही थी कि तेंदुआ अक्रामक होकर घेराबंदी में खड़े वनक्षेत्राधिकारी वीके यादव व तमकुही के फारेस्ट गार्ड शत्रुघ्न ठाकुर पर हमलावर हो घायल कर दिया जिन्हें तत्काल सीएचसी तुर्कहां में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं तेंदुआ महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के सरेह में चला गया है जहां महराजगंज की पुलिस व वन विभाग की टीम उसकी निगरानी में लगी हुई है।
Topics: खड्डा