Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 9, 2021 | 6:21 PM
571
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर । गंडक नदी में गुरुवार को डूबे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। परिवार के लोग गोताखोरो की मदद से तलाश करा रहे हैं।
गुरूवार की शाम शाहपुर ग्राम निवासी राजा राजभर पुत्र जगदीश उम्र 22 वर्ष नदी में अपने दो मित्रों के साथ स्नान करते समय नदी में डूबकर लापता हो गया था। पुलिस व परिजनों ने देर रात तक तलाश किया परंतु कोई पता नहीं चला । गोताखोरों की मदद से राजा की तलाश की जा रही है , खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है। राजा दो भाईयों व तीन बहनो में सबसे बड़ा परिवार का सदस्य था, उसके डूबने से परिजनो में दो दिनों से कोहराम मचा हुआ है।
Topics: खड्डा