Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 8, 2021 | 6:27 PM
1086
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के भैंसहा गांव के समीप ठोकर नंबर 4 पर लगा पीपा पुल नारायणी नदी में जलस्तर बढ़ने से शनिवार की दोपहर धंस गया है जिससे पीपापुल पर आवागमन बाधित हो गया है।
शनिवार की दोपहर नारायणी का जलस्तर अचानक बढ गया जिससे पीपा पुल का अन्तिम भाग धंस गया।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक आनन्द सिंह ने इसकी शिकायत विधायक जटाशंकर त्रिपाठी से की। विधायक ने अधिकारियों को तत्काल भेजकर पीपा पुल का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है।
Topics: खड्डा