News Addaa WhatsApp Group

खड्डा: पर्यटन व धार्मिक स्थल के रुप में विकसित हो पनियहवा-मण्डलेश्व राजेश्वरानंद

Sanjay Pandey

Reported By:

Feb 11, 2021  |  5:41 PM

722 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा: पर्यटन व धार्मिक स्थल के रुप में विकसित हो पनियहवा-मण्डलेश्व राजेश्वरानंद
  • सन्तो ने किया प्रस्ताव,
  • पर्यटन व धार्मिक स्थल के रुप में विकसित हो पनियहवा-मण्डलेश्व राजेश्वरानंद

खड्डा/कुशीनगर। छितौनी- बगहा रेल सह पुल के पास मौनी अमावस्या को आयोजित होने वाले मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के दूसरे दिन गुरुवार को संतों ने शाही स्नान करने के बाद मंत्रोचार के बीच विधिवत नारायणी पूजन किया। यजमान के रूप में पं. ब्रह्मदेव तिवारी व पं. जितेन्द्र तिवारी ने विधि- विधान से पूजन सम्पन्न कराया। संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने मेले में आए सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया। संरक्षक रामनयनदास, बालक दास, कुंजबिहारी दास, महेशदास महाराज, अमरदास महराज, कमलेश्वर दास, हरेराम, प्रभाकर पांडेय, विकास सिंह, नरेंद्र चौरसिया, पिंटू मिश्र, जयप्रकाश सिंह, संदीप भारती आदि शामिल रहे। इसके बाद उत्तर प्रदेश व बिहार से आए साधु संतों ने रामनयनदास के अध्यक्षता में नारायणी के महत्व पर चर्चा के बाद ॐ की ध्वनिउच्चारण के बाद जयघोष किया। साथ ही प्रस्ताव पारित किया। जिसकी प्रति सरकार को भी भेजा जाएगा।
मण्डलेश्वर राजेश्वरानंद महराज ने प्रस्तावित भाषण में कहा कि जाति-पाति व अश्पृश्यता, गौ पालन व आयुर्वेद को महत्व देने, संस्कार युक्त शिक्षा पद्धति पर बल देना, नशामुक्त समाज के निर्माण पर बल देते हुए तुलसी, नीम, पीपल बृक्ष लगाने, निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग पर बल, मां नारायणी के नाम पर ट्रेन का संचालन करने, पनियहवा को बड़े पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने पर बल दिया।
प्रस्ताव के समर्थन में जोगियां मठ के मंहथ रामबालक दास ने कहा कि सामाजिक कुंभ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं व राजनितिक दृढ़ इच्छाशक्ति से लिए गए निर्णयों की सराहना करते हुए बताया की इसका दूरगामी असर होगा।
संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने अतिथियों, संतों, श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर गोरखदास महाराज, लालबहादुर शास्त्री, महेशदास, बालक दास, कुंजबिहारी दास, महेशदास महाराज, बलरामदास, परमेश्वर दास, अमरदास महराज, कमलेश्वर दास, हरेराम, अनुराग प्रताप सिंह, प्रभाकर पांडेय, विकास सिंह, नरेंद्र चौरसिया, पिंटू मिश्र, जयप्रकाश सिंह, संदीप भारती आदि लोग उपस्थित रहे। प्रस्ताव पारित कर सामाजिक कुम्भ का समापन कर दिया गया।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking