Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 4, 2021 | 7:46 PM
731
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। गंडक नदी के भैसहा घाट पर बने पीपा पुल का एक हिस्सा शनिवार शाम धंस जाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गयी है। लोक निर्माण विभाग रविवार कै मरम्मत सहित अन्य उपायों में जुटा हुआ है।
पिछले साल दिसम्बर महिने में खड्डा क्षेत्र के लिए भैंसहा घाट पर लोगों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पीपा पुल का पूजन हुआ था। पीपा पुल बन जाने से पुल से नदी पार बांयी तरफ बसे खड्डा व निचलौल तहसील के गांवों को सुविधा मिल रही थी। शनिवार की शाम नदी के जल स्तर में बृद्धि हो गयी इसके चलते बांयी तरफ की जमीन कटने लगी और एक हिस्सा धंस गया। इससे वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया।किसी तरह लोग पैदल व सायकिल से आ जा रहे हैं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि देर रात तक पूरी तरह आवागमन ठप्प हो जाएगा। इस जगह अतिरिक्त पीपा को जोड़कर मार्ग बनाना की कार्यवाही में विभाग जुटा हुआ है। पिछले वर्ष भी पानी बढने के बाद पुल टूट गया था।हालांकि इस साल परिस्थिति अनुकूल बतायी जा रही है और मरम्मत के बाद आवागमन सुचारु रूप से आगे भी चलता रहेगा।
इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ का कहना है की जमीन के कटने से थोड़ी दिक्कत आयी है। इसका शीघ्र मरम्मत करा दिया जाएगा। इसके लिए कार्य शुरु कराया जा रहा है।
Topics: खड्डा