खड्डा/कुशीनगर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खड्डा विकासखंड के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार गांव, गरीब व महिलाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जागरूक होकर सभी योजनाओं का लाभ पा सकते हैं। विधायक ने आगे कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं तथा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर लोगों को बताए और लाभ दिलाएं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव, भाजपा आईटी विभाग के आनन्द सिंह, नत्थू मौर्य, पारस प्रसाद, प्रभु गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, परमात्मा प्रजापति, राजेश गुप्ता, महेंद्र शुक्ला, कृष्णप्रताप सिंह, अंशु चौहान, सतेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…