खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के भुजौली खुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के भुजौली खुर्द गांव निवासी फूलेसरी 24 वर्ष पत्नी मुकेश का शव उसके कमरे में पड़ा था। यह खबर आम हो गई तो पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। मृतका का मायका थाना क्षेत्र के ही नरकूछपरा गाँव में है। युवती की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी जिससे आठ माह का बच्चा है। मौत के कारणों पर लोगों में तरह- तरह की चर्चा है।
सूचना पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट डा. एसके राय की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष खड्डा आर.के यादव ने बताया की विवाहिता का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…