News Addaa WhatsApp Group

गोरखपुर: बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पड़ा महंगा, दम घुटने से दो बहनों की मौत, तीसरी की हालत गंभीर!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Dec 21, 2020  |  7:49 PM

964 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर: बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पड़ा महंगा, दम घुटने से दो बहनों की मौत, तीसरी की हालत गंभीर!
  • बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पड़ा महंगा
  • दम घुटने से दो बहनों की मौत, तीसरी की हालत गंभीर
  • कार्बन मोनो ऑक्‍साइड से गई जान

गोरखपुर जनपद के बढ़हलगंज थाना क्षेत्र में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा हो गया। तीन बहनों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई जबकि तीसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में हुई घटना

मुकामी पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मझवलिया गांव के अवधेश प्रसाद की तीन बेटियां प्रतिमा (20), अंतिमा (18) और निधी (17) एक कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोई थीं। कमरा बंद था। उसमें न कोई खिड़की थी न रोशनदान। जानकारों का कहना है कि कमरे में कार्बन मोनो आक्‍साइड फैल गई होगी। ऑक्‍सीजन काफी कम हो गया होगा। इसी वजह से अंगीठी के धुंए से दो बहनों अंतिमा और निधि का दम घुट गया। दोनों की मौत हो गई। कमरे में सो रही तीसरी बहन प्रतिमा की हालत भी गंभीर है। उसका गोरखपुर के बड़हलगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दो बहनों की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है। रात में तीनों बेटियां खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गईं थीं। सोमवार सुबह कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर लोहे के रॉड से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तीनों बहनें अचेत पड़ी थीं। परिवारवाले आनन-फानन तीनों को नजदीकी अस्‍पताल ले गए। वहां डॉक्‍टरों ने अंतिमा और निधि को मृत घोषित कर दिया। प्रतिमा का इलाज चल रहा है।

प्रतिमा की हालत में हो रहा सुधार

बड़हलगंज के निजी अस्‍पताल में भर्ती प्रतिमा की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रतिमा की शादी पिछले साल हुई थी। उसके पति विजय कुमार विदेश में काम करते हैं। प्रतिमा और उसकी बहनों के साथ हुए इस हादसे की सूचना पर उसके ससुरालवाले भी अस्‍पताल पहुंच गए हैं। सास उर्मिला देवी देखभाल में लगी हुई हैं। डॉक्‍टरों के मुताबिक प्रतिमा की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।

कार्बन मोनो ऑक्‍साइड से गई जान

डॉक्‍टरों का कहना है कि कोयला जलाने पर कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है। यह गैस सांस के जरिए अंदर जाने पर दिमाग में खून की सप्लाई को रोक देती है। इसके कारण ब्रेन हेमरेज हो सकता है। जान भी जा सकती है

सावधानी बरतने की जरूरत 

ठंड से बचने के लिए यदि आप रात को अपने कमरे में हीटर, ब्‍लोअर या अंगीठी जला कर सोते हैं तो ऐसा करना छोड़ दें। इससे गोरखपुर की तीनों बहनों की तरह किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है। जान भी जा सकती है।

बरतें ये सावधानी

सोते समय रात को हीटर या अंगीठी न जलाएं
हीटर और अंगीठी को पूरी रात न जलाएं
घर की खिड़कियों, रोशनदान या दरवाजों को खोल कर रूम हीटर या कोयला जलाएं।
कमरे में सही वेंटिलेशन का ख्‍याल रखें

संबंधित खबरें
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…

गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे
गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे

गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking