Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 18, 2020 | 3:47 AM
1043
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर,
गोरखपुर में 4 नए कोरोना केस, अब 19 मरीज पॉजिटिव
2 सरदारनगर, 1 बांसगांव, 1 बेलघाट का रहने वाला है युवक
गोरखपुर। कोरोना पॉजिटिव केस के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां चिलुआताल में एक पॉजिटिव की मौत हो गई, वही चार और केस नए मिले हैं। रविवार देर शाम आयी जानकारी के मुताबिक मुंबई से आये चार युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके सामने आने के बाद एक बार फिर हड़कम्प की स्थिति है। अब गोरखपुर में कुल 19 केस कोरोना पॉजिटिव हो गये । कल तक यह संख्या 14 थी। रविवार की सुबह चिलुआताल का एक बुजुर्ग पॉजिटिव निकला। हालांकि लक्षणों के आधार पर उसकी मौत के बात नमूने की जांच हुई। इस तरह संख्या शाम तक 15 पहुंची थी। लेकिन देर शाम खबर आई कि मुंबई से लौटे चार युवक कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं। इस तरह गोरखपुर में अब तक कुल 19 केस सामने आ चुके हैं। गोरखपुर में जो नए केस सामने आए हैं उनमें 4 पॉजीटिव केस शामिल हैं। दो सरदारनगर, एक बासगांव का व एक मरीज बेलघाट का रहने वाला है।