गोरखपुर | जिले के गीडा थाना क्षेत्र के गहासाड़ में बारात में नाचने को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान दोनों गुटों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों को भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गहासाड़ के निवासी राजेंद्र के पुत्र प्रभाकर की शादी थी। बुधवार की शाम को बारात बलिया के लिए निकल रही थी कि परछावन के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो गुटों के युवकों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों के युवकों ने जमकर ईंट-पत्थर चलाए। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराते हुए घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां घायलों का इलाज किया गया।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…