News Addaa WhatsApp Group link Banner

चला अभियान, कुशीनगर मागे कोरोना अस्पताल

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 11, 2021 | 3:46 PM
863 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

चला अभियान, कुशीनगर मागे कोरोना अस्पताल
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । सूबे में बढ़ते हुए कोरोना केस एवं अव्यवस्था को देखते हुए कुशीनगर जिले के लिए युवाओं ने एक अनोखा मुहिम शुरू किया है…गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में बहुत से लोग कोरोना से संक्रमित हैं कुशीनगर में अस्पतालों के हाल बदहाल है अंतरराष्ट्रीय स्थल होने के बावजूद भी कुशीनगर में स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद हैं…कुशीनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युवाओं ने कुशीनगर में कोविड हॉस्पिटल की माँग के लिए ट्विटर पर #we_want_covid_ hospital_in_kushinagar #कुशीनगर_ मांगे_ कोविड_अस्पताल हैशटैग से अभियान के तरह चलाया है।
कुशीनगर की जनता इन युवाओं का अभियान देख उनका हौसला बढ़ा रही है। एक के बाद एक आदमी उनके अभियान का हिस्सा बन रहा। यहां तक कि इस अभियान की चर्चा नगर व कस्वे से निकल ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने लगी है।
हैशटैग से मुहिम चलाया है…
ट्वीटर पर कल शाम पाँच बजे से ही कुशीनगर में कोविड अस्पताल को लेकर युवाओं द्वारा लगातार ट्वीट किया जा रहा है…मुहिम के संचालन में आयुष तिवारी, सूर्यान्श द्विवेदी, देवीलाल यादव, निखिल उपाध्याय,कान्हा श्रीवास्तव, शिवेंद्र पांडेय, राहुल शाह,श्वेता पांडेय, प्रियंका दिक्षित, नितेश मिश्र, अनुज मिश्र, शुभम गुप्ता, मुकेश पटेल, अनुज यादव, सुशांत शर्मा, अंकित उपाध्याय की प्रमुख भूमिका रही।
दूसरी ओर इन युवाओं द्वारा चलाये गये अभियान के सफलता को देख दूसरे समाजिक संगठन भी इनके साथ जुड़ इसे मजबूती प्रदान कर रहें। युवाओं का मानना है कि कुशीनगर जनपद काफी पिछड़ा है, यहां के आम अवाम को कभी भी वह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही हो पाती जिसकी उन्हें आवश्यकता है। ऐसे में कोविड अस्पताल के स्थापना के बाद आम आदमी अपने को कभी लाचार महसूस नही करेगा।
युवा चिंतक आयुष तिवारी ने जनपद वासियो से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020