Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 10, 2021 | 7:23 PM
461
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर । लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम हर क्षेत्र में है। पर्व को लेकर हर आम और खास इसकी तैयारी में व्यस्त हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत सुकरौली क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी प्रभारी सुकरौली राजेंद्र सिंह यादव मय टीम नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण की और क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ भ्रमण सील रहे।ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो सके इसके लिए सुकरौली पुलिस हाईवे से लेकर छठ घाटों तक भ्रमण सील रहते हुए व्रतियों को नेशनल हाईवे पार कराने के लिए मुस्तैद रही। इस दौरान चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह यादव हेडकांस्टेबल इकरान हक अजय राय कांस्टेबल मदन यादव आदि पुलिसकर्मी पूरी सक्रियता से अपने जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहे।
Topics: सुकरौली