Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 16, 2021 | 2:25 PM
1014
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर | उत्तरप्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित ग्राम सभा सलेमगढ़ में स्वर्गीय संजय द्विवेदी पत्रकार ग्राउंड पर स्टार क्रिकेट क्लब सलेमगढ़ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता टू हीट का मुकाबला में जलालपुर बिहार और सियारहा यूपी के बीच मैच हुआ जिसमें बिहार की टीम ने 6 ओवर में 58 रन 4 विकेट पे बनाए जवाब में यूपी की टीम 6 ओवर में 38 रनों पर ही सिमट गई|
उसके बाद दूसरा मैच कुचायोकोट बिहार बनाम खुदरा यूपी के बीच जिसमें 8 ओवर में 45 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई जबाब में खुदरा के टीम ने 4 ओवर में 47 रन बनाकर मैच को जीत लिया ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सलेमगढ़ प्रधान पति विनोद पटेल ,विशिष्ट अतिथि पत्रकार अशोक कुमार द्विवेदी, राजू पटेल ,हरिशंकर जी रहे। प्रयियोगिता केमटी के असरफ ,तनवीर, सरफराज कमलेश ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार जताई। मैच का सफल कमेंट्री सचितानंद यादव द्वारा किया गया।