Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 23, 2021 | 5:29 PM
912
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तरयासुजान पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभन्न जगहों पर दबिश देकर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ छः अभियुक्तों गिरफ्तार कर उनके पास से एक सो बीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुये मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें सिकन्दर पुत्र नान्हू, दिनेश पुत्र स्व0 रमाकान्त,राजकुमार पुत्र स्व0 गोपाल साकिनान सलेमगण पठानी टोला थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,पप्पू उर्फ भोला पुत्र श्रीराम,अरविंद पुत्र रोशन,सुनील पुत्र श्रीराम निवासीगण दोमाठ थाना तरिया सुजान जनपद कुशीनगर के रुप मे पहचान हुई है।
गिरफ्तार करने वाले टीम में चौकी प्रभारी बहादुरपुर दीपक सिंह उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल,हे0का0 धर्मवीर यादव,का0 शैलेश यादव, का0 अवधेश यादव, का0 देवेंद्र मोहन यति, 0का0 अमित यादव, म0का0 रिंकू यादव की योगदान रही।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान