News Addaa WhatsApp Group link Banner

तरयासुजान: शरारती तत्वो के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Aug 8, 2020 | 7:51 AM
1111 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तरयासुजान: शरारती तत्वो के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक
News Addaa WhatsApp Group Link
  • गांवो मे होने वाली छोटी छोटी घटनाओ को रोकने के लिए राजस्व विभाग के सहयोग से बनेगी योजना.
  • शरारती तत्वो के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही- हरेन्द्र कुमार मिश्र (प्रभारी निरीक्षक)
  • कानून ब्यवस्था को मजबूत करने के लिये निरीक्षक हरेन्द्र मिश्र की बड़ी पहल- सिपाही ही होगा अपने हल्के का मालिक

कुशीनगर। अधिकतर इलाका ग्रामीण होने के कारण यहा गांवो मे जमीन के विवाद अधिक है जिसके चलते मारपीट की छोटी छोटी घटनाएं अधिक हो रही है। इस पर विराम लगाने के लिये राजस्व विभाग से सहयोग लेकर एक योजना तैयार की जायेगी, जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश कायम हो सके।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर: ट्रक से टकराया आटो, 4 लोगो की दर्दनाक मौत,5...

आज न्यूज अड्डा संवाददाता से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान हरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान यहाँ मिले अनुभव से मै इस नतीजे पर पहुचा की गांवो मे होने वाले ऐसी घटनाओ को रोकने के उस हल्के के सिपाही को मजबूत बनाना होगा उसके अधिकार बढाने होगे उसे इतना अधिकार मिले कि वह अपने हल्का मे मालिक के रूप मे काम करे।

उन्होंने ने बताया कि वे इस योजना को शीघ्र ही लागू करेगे कि सिपाही थाने व थाना प्रभारी के पास से निकल कर गांवो मे अपनी सक्रियता को मजबूत बनाए सिपाही की हर एक घटीत व घटने वाली घटनाओ पर पैनी नजर रहेगी हर गांव के दो से तीन संभ्रांत लोगो का सिपाही के पास नंबर होगा ताकि वह प्रतिदिन गांवो की गतिविधि के विषय में जानकारी मिलती रहे–इसमे राजस्व विभाग का सहयोग हासिल करने के लिए वे संबंधित उच्च अधिकारियों बात करेगे।

निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र ने आगे कहा कि कानून से खेलने वालो की अब खैर नही हौगी उनके खिलाफ कठोर कदम उठाये जायेगे 107/116 से 122 तक के तहत कार्यवाही को कडाई से लागू किया जायेगा इन धाराओ मे पाबंद करने की कार्यवाही करने के साथ ही नोटिस तामीला व चश्पा करा दी जायेगी.इसका पालन न करने वालो के खिलाफ भी कडी कार्यवाही होगी।

उनका प्रयास होगा कि हर सही पीडित को इंसाफ मिले..थाना क्षेत्र मे अपराधियो एंव कानून से खेलने वालो के लिए कोई जगह नही है । वही उन्होंने मातहतों को चेताया की किसी कीमत पर कार्यो में लापरवाही क्षम्य नही होगी, आमजन से मित्रवत ब्यवहार बना कर अपराध से जुड़े लोगो तक पहुचना होगा। पीड़ित की समस्या सुनते हुये त्वरित निस्तारण करने की आदत डालनी पड़ेगी, अगर किसी भी ब्यक्ति को कोई समस्या हो वह सीधे हमसे मिलकर अपनी बात बता सकता है। उसका न्यायोचित समाधान मेरे द्वारा किया जायेगा|

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020