Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 25, 2021 | 11:18 PM
908
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया । टेकुआ क्षेत्र के श्री गणेश दत्त मिश्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बालमहोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरहज तहसील के तहसीलदार श्री मिश्री सिंह चौहान दीपप्रज्वलन एंव पुष्प अर्पित कर किया गया।मुख्य अतिथि श्री चौहान ने कहा कि बालमहोत्सव के द्वारा छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है, और उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा का अवलोकन करने का यह मंच छेत्र में स्थान देने का कार्य कर रहा है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मती माया मिश्रा ने कहा कि इन सब आयोजनों में एकाग्रता और बुद्धि का विकास होता है।मंच के राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने बताया कि देश में एकता और बन्धुत्व को मजबूती प्रदान करने में बालमहोत्सव के खेलो के माध्यम से बहुतही योगदान रहता है।
कार्यक्रम में जोनल ट्रेनर विशाल ,भीमकुमार ,सीमा देवी ,उमेश मिश्रा ,विनोद ,पूजा ,मनीषा मद्देशिया ,अंजली ,आदि लोग शामिल थे ।कार्यक्रम का संचालन शिवचंद् चौहान ने किया ।मंच के राज्य समन्वयक ने मुख्य अतिथि जी को शाल भेट कर उन्हें समानित किया। कार्यक्रम में कबड्डी ,दौड़ ,सामान्य ज्ञान ,चार्ट लेखक ,नुक्कड नाटक सहित विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया।