Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 28, 2020 | 1:01 PM
1309
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा के लिये गोबरही/कुशीनगर से अनिल कुमार तिवारी
गोबरही/कुशीनगर । शौर्य क्लब कुशीनगर के द्वारा सोमवार को रामकोला थाना अध्यक्ष करूणेश प्रताप सिंह को अच्छे कार्य करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य है कि समाज में अच्छे कार्य करने वाले उन सभी लोगों को सम्मानित कर उनके मनोबल बढ़ाया जाय इसी उद्देश्य के तहत हमारे क्लब के सभी सदस्य हर क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं इसी कडी मे आज थानाध्यक्ष रामकोला को सम्मानित किया का कार्य किया गया है सम्मानित होने के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि पद मिला है तो सभी लोगों के हित देखकर कार्य किया जायेगा हम छोटे बडे सभी को न्याय देने का काम किया जाता हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रकाश राव व सचालन बिनय राव ने किया। इस दौरान उमेश सिंह, संतोष सिंह, रविशंकर सिंह, राजेश प्रताप राव, आरएन राव, करम सिंह, रोहित सिंह, विनय राव, रितेश सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह, प्रदीप, दीपक, चंदन , मस्तराज सिंह, धर्मेश सिंह, आदित्य, मानवेंद्र, शैलेन्द्र सिंह, विनोद, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला