Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 25, 2020 | 4:38 PM
780
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-भारत के इतिहास में पहली बार डीजल 80 रुपये के पार पहुंचा, लगातार 19वें दिन बढ़ी कीमतें।
2:- कोरोनिल दवा पर अब पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का बयान आया है. उनका कहना है कि लाइसेंस के लिए कोई गलत काम नहीं किया है।
3:-सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. हालांकि, 12वीं के जो छात्र बेहतर अंक पाने के लिए परीक्षा देना चाहेंगे उन्हें बाद में इसका मौका मिलेगा।
4:- बड़ी खबर | बिहार में आज आकाशीय बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई।
5:- टिकटॉक स्टार सिया ने कल रात पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. टिक टॉक पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स थे और उनकी उम्र महज 17 साल थी।
6:- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तराशे गए पत्थरों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. पत्थरों की सफाई का काम स्वदेशी कंपनी को सौंंपा गया है।
7:- 2020 कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए काल बनकर आया है. अलग-अलग आतंकी संगठनो के कई कमांडरों के साथ 90 आतंकी मारे गए हैं।
8:-सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. लॉकडाउन के कारण ‘दिल बेचारा’ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी थी।
9:-प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को देश के सबसे बड़े रोजगार कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. 1 करोड़ लोगों को इस योजना के जरिए लाभ मिलेगा।
10:- भारत में कोरोना से कुल 473105 संक्रमित, 14894 लोगो की मौत।