Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 10, 2020 | 4:35 PM
757
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1-: IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है बाबा रामदेव की पतंजलि।
2:- ED के सामने रिया ने पेश किया पिछले चार साल की कमाई का ब्योरा, सुशांत के 15 करोड़ की मिस्ट्री उलझी।
3:-भारत सरकार की तरफ से यूएई में आईपीएल 2020 की मेजबानी के लिए बीसीसीआई को मिली मंजूरी।
4:- महाराष्ट्र में DRI और कस्टम विभाग को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों विभागों की टीमों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में 191 किलो ड्रग्स की खेप जब्त की है, जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये है।
5:- झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11वीं क्लास में लिया दाखिला, कहा- क्लास भी करेंगे और मंत्रालय भी संभालेंगे।
6;- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोरोना संक्रमित ।
7:-रूस से वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है.दो दिन बाद रूस कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी देने जा रहा है।
8:-ब्रिटेन में होने वाली एक ऑनलाइन नीलामी में सोने की परत चढ़ा एक जोड़ी चश्मा ऐसा भी पेश किया गया है, जिसके बारे में माना जाता है कि उन चश्मों को महात्मा गांधी ने पहना था।
9:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार को आज बेहद खास तोहफा दिया है. पीएम मोदी के इस तोहफे के साथ ही अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज से इंटरनेट के नये युग की शुरुआत हो गई।
10:- भारत में कोरोना से कुल 22,15,074 संक्रमित और 44,386 लोगो की मौत।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़