पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी गांव में ट्रैक्टर द्वारा संचालित आटा चक्की के अचानक तेज आवाज के साथ फटने के दौरान उसकी चपेट में आने से एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए जिसमे दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
उक्त गांव निवासी अमीरुद्दीन का ट्रैक्टर द्वारा संचालित आटा चक्की मसीन गेंहू पिसाई के दौरान तेज आवाज के साथ फट गया जिसकी चपेट में आने से अमीरुद्दीन 40 वर्ष,साहिबा 12 वर्ष,जगदीश गुप्ता 55,वर्ष तथा अमीन 60 वर्ष घायल हो गए।जिसमे अमीरुद्दीन तथा साहिबा की चोट गम्भीर बताई जा रही है जिनको परिजन इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए।वही फटने के दौरान छिटके चक्की के पत्थर ने बगल के ढोढही के घर के अंदर पहुच उनकी डेहरी व पेटी को तोड़ दिया संयोग अच्छा था कि छिटके पत्थर की चपेट में कोई ब्यक्ति नही आया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…