Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 25, 2021 | 2:56 PM
793
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा जवाहिर निवासी एक ब्यक्ति ग्राम प्रधान पर अभिरक्षा में रखे शीशम के पेड़ को हड़पने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त गांव निवासी अनिल मद्देशिया पुत्र सुभाष ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके तथा चन्नू यादव के खेत के मेड़ पर हरा मोटा शीशम का पेड़ था जिसे बीते 16 फरवरी को चन्नू यादव द्वारा चोरी छुपे काट दिया गया। जानकारी होने पर मैं इसका विरोध किया तो वे फौजदारी पर आमादा हो गए जिसकी सूचना मेरे द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई तथा उसी दिन थाना समाधान दिवस पर मेरे द्वारा उक्त घटना की लिखित शिकायत की गई।जिस पर थाना दिवस प्रभारी द्वारा इस आश्वाशन पर कि अतिशीघ्र खेत की पैमाई कर उक्त कटे पेड़ पर जिसका स्वामित्व सिद्ध होता है उसे दे दिया जाए तब तक पेड़ ग्राम प्रधान की अभिरक्षा में रहेगा मामले में सुलह कराया गया इतने दिन बीत जाने के बाद भी जब भी मेरे द्वारा उक्त आरोपी व ग्राम प्रधान से खेत के पैमाइस की बात कही जाती है तो उक्त लोग फौजदारी पर आमादा हो जाते है।जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम प्रधान उक्त पेड़ को हड़पना चाहते है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया