Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 1, 2021 | 2:20 PM
1126
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के चितहा गांव में टेंट चलाने को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मार पीट में एक लगभग 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित 4 अन्य घायल हो गए जिसमे घायल महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
उक्त गांव निवासी श्याम लाल व बिरझन किसी टेंट संचालक के साथ काम करते थे जिसमें टेंट संचालक के द्वारा दोनों का कुछ पैसा बकाया लगा दिया गया था जिसके एवज उक्त दोनों द्वारा टेंट संचालक का कुछ सामान अपने पास रख लिए थे जिसे बुद्धवार को बिरझन कहि ले जा रहे थे जिस पर श्यामलाल ने विरोध किया जिसे लेकर देर रात दोनों पक्षो में कहा सुनी सुरु हो गई जो देखते देखते मार पीट में तब्दील हो गई जिसमें बिरझन की पत्नी,उनके भाई सिरझन की पत्नी व उनका पुत्र तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले जाया गया जहाँ डा .ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुचते ही वहाँ के डा. बिरझन की पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस वल के साथ मौके पर पहुचा हू एक महिला के मौत की सूचना है आरोपियों के धर पकड़ तथा शांति ब्यवस्था बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया