Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 9, 2021 | 3:17 PM
1215
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा जवाहिर निवासी एक ब्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप अपने पटीदार पर स्थानीय पुलिस की मिली भगत से रास्ते की जमीन पर दीवाल चलाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव निवासी वाजिद अली ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका उसके पटीदार नफीस अहमद से रास्ते को लेकर जमीनी बिबाद चल रहा था जिसमे बीते फरवरी माह के 19 तारीख को गांव के सम्भ्रांत लोगो ने हम दोनों के बीच रास्ते की जमीन निकलवा सुलह समझौता करवाया।लेकिन पुनः बीते 4 मार्च को मेरे पटीदार द्वारा उक्त रास्ते की जमीन पर दीवाल चलवाया जाने लगा जिसका मैं और मेरे परिजनों ने विरोध किया तथा डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहची पुलिस हमे थाने लेकर चली आई जहाँ मुझे बैठा दिया गया और पुलिस भेज मेरे पटीदार से मिलकर दीवाल चलवा मेरा रास्ता बंद कर दिया गया।स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने की दशा में प्रार्थी आप को प्रार्थना पत्र सौप न्याय की गुहार लगा रहा है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया