Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 10, 2020 | 2:50 PM
1112
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 28बी पर लक्ष्मीपुर और नौरंगिया के बीच सिधारिया ड्रेन के समीप मार्ग दुर्घटना में कुबेर नाथ थाना क्षेत्र के धरनी छापर निवासी एक युवक की मौत हो गई।बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
धरनी छापर निवासी हृदया चौहान पुत्र मुंद्रिका चौहान का ससुराल हनुमान गंज थानाक्षेत्र के धरनीपट्टी निवासी भोला चौहान के घर है।8 दिसम्बर को हृदया के ससुराल से महराजगंज बारात गई थी।दूसरे दिन बुद्धवार को बारात वापसी के बाद रात लगभग 8बजे हृदया ससुराल से खाना खाकर मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए निकला था लेकिन रात में ही उक्त स्थल के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।सुबह लगभग सात बजे किसी राहगीर ने सड़क किनारे गिरे युवक को देख पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों और ससुराल वालों से सम्पर्क किया।ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच शव का शिनाख्त किये।शिनाख्त होने के पश्चात पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज मोटरसाइकिल को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया