Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 19, 2021 | 5:03 PM
1224
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर आज फिर जनपद के पटहेरवा पुलिस ने एक स्कॉर्पियो लग्जरी गाड़ी से शराब की खेप को बिहार को ले जा रहे दो धंधेबाजों को अबैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है।
जनपद में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शुक्रवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा बघौच घाट मोड़ के पास से एक अदद स्कार्पियो वाहन BR 06PC 5039 में छिपा कर अवैध रुप से ले जायी जा रही 15 पेटी अंग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस (प्रत्येक पेटी मे 48 टेट्रा पैकेट, कुल 720 टेट्रा पैकेट, कीमत लगभग 75 हजार रुपये) के साथ दो अभियुक्तों गौतम उर्फ सन्नी कुमार पासवान पुत्र किशोरी पासवान सा0 मिर्जापुर कौवाडी थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बिहार, सूरज कुमार पुत्र शत्रुधन शाह सा0 बरदेवा थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी
1. 15 पेटी अंग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस (प्रत्येक पेटी मे 48 टेट्रा पैकेट, कुल 720 टेट्रा पैकेट शराब की कुल कीमत लगभग 75 हजार रुपये)
2. एक अदद स्कार्पियो वाहन BR 06PC 5039 ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्र0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना पटहेरवा ,उ0नि0 राजेश कुमार ,हे0का0 मेराज अहमद ,का0 श्रवण कुमार यादव,का0 सूरज गिरी ,का0 छोटेलाल यादव ,का0 जितेन्द्र गोस्वामी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये डीआईजी/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जिला के विभिन्न थानों में चलाए जा रहे अभियान में आज 19 फरवरी को कहा क्या हुआ पढिये!
थाना विशुनपुरा-
थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. बुनेला प्रसाद पुत्र सुकई प्रसाद साकिन शाहपुर खलवा पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-31/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-(01)
थाना को0 पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त नितेश मेहरुद्दीन पुत्र दुखी साकिन बसहिया बनवीर पुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-76/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(05)
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वाछिंत अभियुक्त राज कुमार सिह उर्फ आंशू पुत्र चन्द्रभान सिह साकिन किशुनदेव पट्टी थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 33/21 धारा-363/342/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वाछिंत अभियुक्तों 1. तबरेज आलम पुत्र मुबारक अली निवासी किन्नरपट्टी थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 122/2021 धारा 363/366 भादवि में गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त मु0अ0सं0 366/2020 धारा 60(1)/60(2) आ0अधि0 व 272 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1. सुग्रीम पुत्र शिवनाथ उर्फ चिल्लर निवासी भैसहां पासी टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर, 2. सुर्दशन पुत्र ईश्वर देव निवासी भैसहां सदर टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना सेवरही-
थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वाछिंत अभियुक्त कुमार विनीत श्रीवास्तव पुत्र सतीश चन्द्र श्रीवास्तव साकिन बरवा बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर हालमुकाम- प्लाट नं0 81 कैलाशपुरम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 0267/2020 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वारंटियों की गिरफ्तारी-(01)
थाना हनुमानगंज-
थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त रामआधार पुत्र मुनरिका साकिन नौतार जंगल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0नं0 288/12 धारा 323/324/504/506 भा0द0वि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 15 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना