Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 14, 2020 | 1:16 PM
964
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
जल जमाव से मिली निजात से स्थानीय नागरिकों सहित राहगीरों ने की प्रशंसा ।
पारिवारिक विवाद सुलझ जाने से समस्या समाप्त हुई।
जनप्रतिनिधि सहित सरकारी महकमे की हो रही प्रशंसा।
सुकरौली कुशीनगर:-सुकरौली मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण ग्राम सभा सेमरी महेशपुर के महादनपुर टोले में मुख्य मार्ग पर जल जमाव की समस्या ख़तम हो जाने से स्थानीय नागरिकों सहित राहगीरों के चेहरों पर खुशी व्याप्त हैं। इस समस्या के निराकरण की चर्चा आसपास के इलाकों में दिनभर चली।
स्थानीय लोगों को भी इसका खामियाजा दो परिवारों के नाली विवाद की वजह से झेलना पड़ रहा था, जिससे आए दिन बड़ी घटना की आशंका बनी रहती थी।
रास्ते में नाली का पानी बहाव के कारण यह समस्या और जटिल हो गई थी।
ग्राम सभा की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य नर्मदा पाण्डे्य, रामजीत सिंह, नन्हे पाण्डे्य सहित अन्य लोगों ने निराकरण हेतु एसडीएम हाटा से पहल कराते हुए लेखपाल तथा प्रशासन की उपस्थिति में नाली निर्माण का कार्य संपन्न करा कर समस्या समाप्त कराई।
Topics: हाटा