News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●नगरविकास मंत्री शिंदे के जन्मदिन पर निर्धार सेवा संस्था के वाचनालय का शुभारंभ.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 9, 2021 | 5:09 PM
1071 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●नगरविकास मंत्री शिंदे के जन्मदिन पर निर्धार सेवा संस्था के वाचनालय का शुभारंभ.।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर। कोरोनाकाल में बंद पड़ी औद्योगिक शहर बोईसर प.पालघर रोड विद्यानगर सरावली की निर्धार सेवा संस्था द्वारा संचालित समाचार पत्र वाचनालय पुनःनये कलेवर में सोलर सिस्टम से प्रकाश की व्यवस्था से सुसज्जित को राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे की जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को सुबह तमाम रहवासियों सोसायटी के आमजनों,राहगीरों के लिए मराठी,हिंदी,अंग्रेजी,रोजगार समाचार पत्रों की प्रमुखता से एक साथ पढ़ने के लिए प्रमुख गणमान्यों के हाथों फीता काटकर शुभारंभ कर दिया गया।

आज की हॉट खबर- पटहेरवा : कब्र से गायब हुई किशोरी पहली बनी,जांच में...


बतादें कि यह समाचार वाचनालय निर्धार सेवा संस्था के प्रमुख व वरिष्ठ शिवसैनिक कुंदन संखे की आत्मीय खोज है। जिसमें देश दुनिया के तमाम राजनीतिक, सामाजिक जरूरी जानकारी,युवाओं की रोजगार परख ज्ञान तथा व्यवसाय संबंधित मार्गदर्शन, भर्तियों में सहयोग लिए वाचन संस्कृति को जिवंत रखना मकसद है।


इस अवसर पर पालघर लोकसभा शिवसेना
समन्वयक प्रभाकर राऊल,पालघर
क्षेत्र प्रमुख वैभव संखे,सरावली ग्रामपंचायत की सरपंच लक्ष्मी चांदणे, उपसरपंच अशोक सालुंके, शिवसेना उपतालुका प्रमुख वैभव भोईर, विद्यानगर मंडल उपाध्यक्ष ग्रामपंचायत सदस्य काशीनाथ संखे, खैरापाड़ा ग्रामपंचायत सदस्य तानाजी चौहान, वरिष्ठ नागरिक प्रमोद संखे, निलम संखे समेत विद्या नगर रहवासी नरायण सावंत,तन्मय संखे,हर्षल पिंपले, रुपेश संखे, पार्वती माने,अपेक्षा संखे नम्रता तामोरे सहित अनेक बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking