Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Mar 30, 2021 | 12:38 PM
1056
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●नासिक अस्पताल में पहुंचे पालक मंत्री दादाजी भुसे.।
●दुर्घटना स्थल का प्रशासनिक अमला संग किया निरीक्षण।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर।जिले की मोखड़ा तहसील अंर्तगत ब्राह्मणगांव में रविवार देर रात कुछ ढाई बजे व्यवसायी अनंता बालू मौले के घर में बनी दुकान में अचानक से शार्टसर्किट द्वारा लगी आग की लपटों के चपेट में आने से चार जनों की मौके पर ही मौत हो गयी वही आग में झुलसे दो बच्चों एक बच्ची समेत को प्रशासन की मदद से फौरन ईलाज के लिए नासिक स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घंटों बाद आग पर प्रशासन और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मुख्यमंत्री राहत कोष से परिजनों को मदद का भी पालक मंत्री ने हर संभव भरोसा दिलाया है।
● जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे पालक मंत्री दादा जी भुसे.●
होलिका दहन की रात को जिले की मोखड़ा तहसील म़ें घटित दुर्घटना की खबर जिले के पालक मंत्री दादाजी भुसे को हाथ लगते ही आननफानन में सुबह नासिक अस्पताल मोखड़ा तहसीलदार बैभव पवार के साथ पहुँचकर पहले झुलसे बच्चों का कुशलक्षेम पुंछा और अस्पताल के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. रेखाराव खड़े,अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाँ.श्रीनिवास से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने ईलाज में किसी किस्म की कमी नही होने देने के लिए अधिकारियों को हिदायत दी है।
●पालक मंत्री,विधायक,जिलाधिकारी,पुलिस
अधिक्षक ने दुर्घटना स्थल का लिया जायजा।
जिले के पालक मंत्री,कृषि व पूर्व सैनिक कल्याण मंत्रीदादाजी भुसे,क्षेत्रीय विधायक सुनील भुसरा, जिलाधिकारी डाँ. माणिक गुरसल, पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे समेत तमाम अधिकारियों ने सोमवार होली के दिन दुर्घटनास्थल ब्राह्मणगांव का मौका मुआयना किया।
ज्ञातव्य रहे कि रविवार की देररात शार्टसर्किट से लगी आग में परिवार के चार लोगों क्रमशः दुकानदार की माँ गंगुबाई बालू मौले(78),पत्नी द्वारका अनंता मौले(46),बेटी पल्लवी अनंता मौले(15),बेटा कृष्णा अंनंता मौले(10) की जहां मौत हो गयी वहीं बेटी अश्विनी अनंता मौले(17), बेटा भावेश अनंता मौले (12)नाशिक जिला सदर अस्पताल में ईलाज शुरु है। तथा अनंता मौले दुकानदार का मोखड़ा अस्पताल में आँखों के तकलीफ का ईलाज किया गया है।
Topics: पालघर न्यूज़