Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Nov 15, 2021 | 9:17 PM
1236
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पुलिस निरीक्षक,15 पुलिस उपनिरीक्षक समेत 213 पुलिस कर्मियों के सक्रियता स्वरूप दिनांक 13/14 नवंबर की रात 11.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक एक साथ “आपरेशन आँल आऊट” का तीन नियोजित तरिके नाकाबंदी,एक्शन टीम और कांबिंग आपरेशन के रुप में आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें स्वयं पुलिस अधिक्षक ने सहभागिता दिखाई। पालघर पुलिस की ओर से जारी आपरेशन में 90 वाहन धारकों पर अपराधिक मुकदमे एवं 96 नामजद हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की जांच की गयी।

Topics: पालघर न्यूज़