Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 6, 2020 | 3:26 PM
877
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बलकुड़िया में अपनी पुस्तैनी काबिज जमीन पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए अनशन पर बैठे कुनवे का रविवार चौथे दिन भी अनशन जारी है पर मजे की बात यह है कि कोई भी जिम्मेदार उनकी खोज खबर लेना उचित नही समझ रहा है।सूत्रों की माने तो उक्त कुनवा न्याय न मिलने की स्थिति में अपनी जीवन लीला भी समाप्त करने की सोच रहा है।उक्त अनशन कारी कुँवने को आज चौथे दिन जनता क्रांति पार्टी का भी समर्थन भी मिला।
उक्त गांव निवासी राधे गांव के बाहर सड़क के किनारे के एक छोटे भूखण्ड पर पुस्तैनी कब्जा रहा जिसेको दूसरे गांव के एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा अपना भूमि बताकर कब्जा किया जा रहा है जिसमे जिम्मेदार भी उक्त बिशेष समुदाय के ब्यक्ति का साथ दे रहे है।इसी सम्बन्ध में राधे ने जिलाधिकारी व एसडीएम को शिकायत पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाया था तथा न्याय न मिलने की दशा मे आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दिया था।कार्यवाई शून्य होता देख राधे अपने परिवार के साथ अपने भूमि के पास गुरुवार सुबह से बलकुडिया पिपरा सडक मार्ग के पटरी पर आमरण अनशन पर बैठ गया है। जिसकी भनक लगते ही पुलिस के साथ राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुचकर विवादित भूमि का सीमाकन किया गया और आमरण अनशन से समझाबुझाकर अनशनकारियों उठाने का प्रयास किया गया लेकिन अनशनकारी माने नही अनशन पर बैठे रहे जिमसें आज चौथे दिन भी उनका अनशन जारी है।अनशन के चौथे दिन जनता क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान अनशनकारियों के बीच पहुच उनकी समस्यायों से अवगत होते हुए उन्हें हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन देते हुए कहा कि यदि न्याय नही मिलता है तो जनता क्रांति पार्टी अपने सहयोगी पार्टियों के साथ अनशन कारियो के पक्ष में जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
Topics: नेबुआ नोरंगिया