Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 1, 2020 | 11:18 AM
1177
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अपराध संवाददाता
कुशीनगर। तरयासुजान पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार लोगों को देशी बंटी बबली और दो पेटी बीयर के साथ उस समय दबोचा, जब वह इसे लेकर बिहार के तरफ जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार *प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान हरेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह* चार अभियुक्तों भोला शाह पुत्र हरि शाह, अजीत सिंह पुत्र ओसियर सिंह निवासीगण बाघाचौर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, हीरालाल पुत्र रामअवतार कुशवाहा साकिन परसौनी सियरहा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, सोनू सिंह पुत्र रामनरेश साकिन डिबनी बंजरवा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 132 शीशी देशी अवैध बन्टी बबली व दो पेटी में 24 शीशी बीयर बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 281/2020,282/2020,283/2020,284/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की हर कीमत पर अबैध तस्करी पर नियंत्रण किया जाएगा।
Topics: तरयासुजान