पालघर। औद्योगिक शहर बोईसर स्थित तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया के मेर्सस आरती ग्रुप्स की प्लाट नं.एन-198 की आरती ड्रग्स कारखाने में मंगलवार रात दस बजे के आसपास रसायन की प्रक्रिया के दौरान दबाव के चलते रियेक्टर रियेक्शन में हुए विस्फोट के दौरान दो श्रमिकों की जख्मी होने की खबर आ रही है। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर दुर्घटना की जांच में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि कारखाने में रसायन प्रक्रिया के दौरान एक रियेक्टर से दूसरे रियेक्टर में कच्चे रसायन के स्थानांतरण के दौरान हवा के बन रही दबाव के कारण विस्फोटक हो गया। जहां डियूटी पर तैनात दो श्रमिक प्रदीप पाटिल और शांताराम जाधव विस्फोट के चपेट में आने से जख्मी हो गये।जिन्हें कारखाने की ओर से नजदीकी अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया। श्रमिकों की हालत वैसे ठीक बताई जा रही है।