Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Mar 11, 2021 | 11:35 PM
1542
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●21 लाख के लागत से सीवरेज, संपर्क मार्ग का होगा निर्माण।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर। महाशिवरात्रि की पावन पर्व पर ग्रामपंचायत बोईसर की ओर से मलिन वस्तियों की विकास की बात को आगे बढाते हुए बोईसर पूर्व धनानीनगर (कृष्णा नगर),महावीर नगर और यादव नगर में 21 लाख रुपये की लागत से निर्माण हो रहे सीवरेज लाईन तथा तो संपर्क मार्गों के निर्माण की भूमिपूजन ग्रामपंचायत सरपंच वैशाली अ.बाबर और ग्रामस्थों के शुभहस्तों से नारियल तोड़कर किया गया।

मालूम रहे कि धनानीनगर(कृष्णा नगर) में सीवरेज की समस्या को दुरुस्त करने के लिए 125 मीटर लंबे सीवरेज लाईन और महावीर नगर व कासिम नगर में बरसात के दिनों में परेशानी को दुर करने के लिए संपर्क मार्ग 110 मीटर लंबे का निर्माण के साथ यादव नगर में 94 मीटर लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन करते ग्रामपंचायत की ओर से संरपच ने भरोसा दिलाया कि आगे भी जरूरी समस्याओं को जिला के अन्य निर्वाचित सदस्यों के निधि से पूरा कराया जायेगा।

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संपन्न विकास के भूमिपूजन के सुअवसर पर समाजसेवी व शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रमुख संजय जे.पाटिल,पूर्व कृषि व पशुसंर्वधन सभापति अशोक वड़े,भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे,जिलापरिषद सदस्य
महेंद्र भोणे, पंचायत समिति सदस्य सालोनी वड़े संखे,भाजपा महिला मोर्चा जिला महासचिव रंजना किशोर संखे,बोईसर उपसरपंच देविका मोरे,सभासद सुशीला तिवारी,आशिष संखे, रुपेश(बाली) संखे, गणेश प्र.संखे समेत तमाम ग्रामस्थ पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़