Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Feb 5, 2021 | 8:12 PM
1162
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। वैश्विक महामारी कोरोना से निजात दिलाने के लिए शासन की ओर से मुहैया कराई गयी कोविड-19 के टीकाकरण के लिए पहले कोविडशिल्ड डोज देने की शुरुआत हो गयी है।
कोरोना से बचाव के लिए जारी कोविड-19 टीकाकरण हेतु औद्योगिक शहर बोईसर के जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट युवा डाँ.नैनेश नरेंद्र जोशी ने गुरुवार 04 फरवरी को तारापुर परमाणु बिजली घर स्थित अस्पताल मेंआँनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर शाम 4.43 मिनट पर व्हैक्सिनेटर उन्नति चोरगे (9766606742) द्वारा पहला डोज लेकर प्रसन्नता व्यक्त किया है।
कोरोना से जारी जंग में सफलतापूर्वक टीकाकरण कार्य के लिए अग्रसर संबंधित विभाग ने फिजियोथैरेपिस्ट डाँ.नैनेश नरेंद्र जोशी को उनके कर्तव्यनिष्ठता के लिए अभिनंदन भी जारी किया है।
फिजियोथैरेपिस्ट डाँ. जोशी ने हमारे टीम को दूरभाष पर बातचीत में बताया है कि कोरोना टीकाकरण से घबराने की बिल्कुल जरूरत नही है।इसका कोई विपरीत प्रभाव नही है। बस अपने बारी का इंतजार करें और टीका जरूर लगवायें।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़