News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: मगरमच्छ की वजह से छठ घाट पर नदी में मच्छरदानी से ब्रैकेटिंग कर अर्घ्य दिलवाया गया

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Nov 10, 2021 | 7:58 PM
500 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: मगरमच्छ की वजह से छठ घाट पर नदी में मच्छरदानी से ब्रैकेटिंग कर अर्घ्य दिलवाया गया
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर । एक सप्ताह पूर्व से रामकोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत छोटी गण्डक नदी के साहबगंज पुल के पास दिखाई दे रहे चार मगरमच्छ की वजह से भयभीत छठवर्ती महिलाओं को अस्त सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वन विभाग और रामकोला पुलिस के सहयोग से नदी में छठ घाट पर प्लास्टिक से घेरा बना कर प्रसाशन ने महिलाओ को अर्घ दिलवाया गया।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

प्राप्त समाचार के अनुसार दस दिन से रामकोला थाना क्षेत्र के छोटी गण्डक नदी में रामपुर बगहा टोला साहबगंज पुल के पास चार मगरमच्छ दिखाई दे रहे थे। बुधवार की सुबह ओझा टोला गांव के पास बना छठ घाट पर भी दो मगरमच्छ दिखाई दिए।मगरमच्छ की वजह से स्थानीय ग्रामीणों में भय बना हुआ था कि छठ घाट पर अर्घ्य देते समय कहीं महिलाओं के ऊपर मगरमच्छ हमला न कर दे। भयभीत गांव वालों ने मगरमच्छ की सूचना उपजिलाधिकारी कप्तानगंज कल्पना जायसवाल को दी। एसडीएम ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। बुधवार की सुबह से ही वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी कसया अखिलेश कुमार दूबे , वन दरोगा रामाधार प्रसाद, ओम प्रकाश शाही वन दरोगा, रामध्यान पाण्डेय वन दरोगा, संदीप पटेल, नन्द राव, प्रदीप सिंह, विवेक वन रक्षक, राजस्व टीम के सुनीता निगम, उमेश शाही, घनश्याम ओझा, ब्रह्मा सिंह, संजू पासवान पहुंच गये और साहबगंज छठ घाट तथा ओझा टोला छठ घाट पर बना बेदी के सामने छोटी गण्डक नदी में मच्छरदानी से ब्रैकेटिंग कर नदी के तट पर गड्ढा खोद कर छठवर्ती महिलाओं से अर्घ दिलवाये। इस मौके पर रामकोला थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, हेड का0 राजनाथ सिंह ,का0 मुकेश यादव, अविनाश यादव सहित अन्य पुलिस बल छठ घाट पर तैनात रही।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking