Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 4, 2021 | 5:30 PM
695
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला /कुशीनगर । रामकोला के लोकप्रिय चिकित्सक व त्रिवेणी चीनी मिल में चिकित्साधिकारी के पद कार्यरत डाक्टर शिवाजी राव के विषय में एक दुखद अफवाह ( वे अब नही रहे) कई दिनों से फैलाया जा रहा था ,जिसको तस्दीक करने के लिए उनके सगे-संबंधियों के मोबाइल पर कई दिनों से उनके शुभचिंतकों सहित तमाम लोगों के फोन भी आ रहे थे।इस अफवाह पर ब्रेक लगाने के लिए मंंगलवार को फेेेसबुक के माध्यम से डाक्टर साहब के स्वस्थ्य एवं निरोग होने की जानकारी शेेेयर की गयी।यहां तक कि मिल केे कर्मचारियों के संतुुुष्टि के लिए उनके लंच के समय प्रमाण स्वरूप दोपहर 12 बजे मिल गेट पर डाक्टर साहब को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ी। डाक्टर साहब ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही मेरे खिलाफ इस प्रकार का अफवाह फैला सकता है।आप लोगों की सेवा के लिए मै पूरी तरह से स्वस्थ्य हूँ।कर्मचारियों नेे अफवाह फैलाने वालों (अज्ञात) के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डाक्टर साहब के दीर्घायु की कामना की।इस प्रकार का अफवाह कभी नही फैलाना चाहिए क्योंकि ऐसी घातक अफवाह से जान का खतरा भी बन सकता है।
Topics: रामकोला