Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 4, 2020 | 9:47 AM
1250
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
रामकोला थाने के चंदरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
– 29 मई को रूस से आया था युवक
लक्ष्मीगंज/कुशीनगर
रामकोला थाना के गांव चंदरपुर के टोला बौलिया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलते एस डी एम अरविंद कुमार ,शिवस्वरूप सी ओ खड्डा प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर गांंव को चारों तरफ से सील करा दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के. विश्वकर्मा केे नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर संबंधित मरीज के परिवार के लोगो एवं मरीज के संपर्क में आने वाले लोगो की सूची तैयार करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिन बृहस्पतिवार को थाना रामकोला के चन्दरपुर के टोला बौलिया में ब्रम्हा कुशवाहा नामक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन मुस्तैद हो गया। युवक रूस में ऑर्गन वेल्डर का काम करता था।ब्रह्मा कुशवाहा 29 मई को घर आया तो सीने में दर्द और खाँसी की दिक्कत होने पर स्वयं जिला चिकित्सालय पहुँच जाँच कराया था ,बृहस्पतिवार के दिन रिपोर्ट का पता चलते ही एस डी एम कप्तानगंज, सी ओ खड्डा ग्राम सभा चंदरपुर टोला बौलिया पहुँचकर मरीज को पंडित दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति राजकीय विद्यालय कोरोनटाइन सेंटर भेज चंदरपुर टोला बौलिया को सील करा दिया। सी ओ खड्डा ने पुलिस के जवानों को कड़ी हिदायत देते हुए आने- जाने वालों को कड़ाई से रोकने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम बौलिया टोले को सैनिटाइज कराने एवं मरीज के संपर्क में आये लोगो की सूची तैयार करने में जुट गयी है।एस डी एम ने ग्रामीणों को घर मे ही रहने के निर्देश दिए।
Topics: ब्रेकिंग न्यूज़ रामकोला