हाटा नगर/कुशीनगर | हमारी देश और प्रदेश की सरकारें जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग हैं क्योंकि स्वस्थ समाज ही एक स्वस्थ व मजबूत देश की आधारशिला है।
उक्त बातें नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक नए स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने कहा 2 करोड़ 36 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन में ओपीडी कक्ष, डिलीवरी वार्ड, मीटिंग हॉल, टीकाकरण कक्ष एवं स्टोर भवन का निर्माण होना है इसके बन जाने के बाद क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। विधायक के द्वारा किए गए इस प्रयास की उपस्थित लोगों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता,भाजपा जिला मंत्री बाबू नंदन सिंह, सीएचसी प्रभारी एल बी यादव, उदयभान कुशवाहा, रामक्यास सिंह, मुंशी सिंह, विश्राम पांडेय, रजनीश वर्नवाल, सुधाकर पांडेय, मिथिलेश त्रिपाठी, अमरनाथ यादव, चन्द्रपाल कन्नौजिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…