Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 12, 2021 | 6:52 PM
821
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विशुनपुरा वार्ड नं.तीन से जिला पंचायत सदस्य हेतु बहुजन समाज पार्टी के समर्थित प्रत्याशी का जिला संयोजक अब्दुल लतीफ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माले से जोरदार स्वागत किया।
उक्त वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हेतु बीएसपी शीर्ष नेतृत्व आलम अंसारी को अपना समर्थन देते हुए चुनाव में उतारा है।शीर्ष नेतृत्व का सराहन करते हुए कार्यकर्ता पूरे जोश में है।इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लीलाधर छपरा स्थित बौद्ध बिहार में उक्त प्रत्यासी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें जीत दिलाने का भरोसा दिलाया।इस दौरान जिला संयोजक अब्दुल लतीफ ने कहा कि इस बार जनता प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनाने का मन बना ली है बस हम कार्यकर्ताओ को जनता के बीच जाकर उन्हें एक सही दिशा देने का काम करना है जिसकी सुरुआत इसी पंचायती चुनाव में बसपा समर्थित सभी प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से जीता कर करना है।इस अवसर पर लल्लन भारती, मुशर्रफ खान,बिजय कुमार,जय प्रकाश, संजय चंद्रा,सुभाष गौतम,दानिश,अली हुसैन,दुखी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया