Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 14, 2021 | 3:24 PM
682
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल पिपरा बाजार के न्याय पंचायत बलकुड़िया के ग्राम सभा नरहरिया,दुबौली,अकबरपुर,नरचोचवा आदि गांवों में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतू समर्पण राशि के लिए पदाधिकारी नियुक्त करने के उद्देश्य से किसान इंटर कालेज बलकुड़िया में बैठक आहूत किया है।
बैठक की अध्यक्षता मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय ने किया बैठक में मुख्यवक्ता के रुप में संघ खंड करवा पंकज मिश्रा थे।उक्त बैठक को एसबोधते हुए श्री मिश्र ने उक्त न्याय पंचायत के प्रत्येक गांव में पांच पांच लोगों का टोली बनाने हेतू निर्देशित किया साथ ही प्रत्येक हिन्दू जनमानस के लिए यह सौभाग्य का मौका होगा कि हमारे राम जी के मंदिर में हमें सहयोग करने का मौका मिल रहा है।यह कोई चंदा नही है यपितु सहयोग राशि है।उक्त पुनीत कार्य के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओ को उनके दायित्व सौपे गए जिसमे अभियान के संयोजक मण्डल उपाध्यक्ष संजय राय को बनाया गया जबकि सह संयोजक का कार्यभार मण्डल मंत्री नित्यानंद पाण्डेय,होसिला पाण्डेय,शतीस राय,राजेश शर्मा,परमहंस सिंह, सन्तोष गुप्ता,महेन्द्र कुशवाहा आदि को दिया गया।
इस दौरान सूर्यभान मिश्रा,सुशील तिवारी,आशुतोष मिश्रा,नरसिंह चौरसिया,जयकिशुन रौनियार,मुकेश तिवारी,मुन्ना रौनियार,जितेंद्र सिंह,मनीष मिश्रा,राजू पासवान आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया