●विज्ञान प्रौद्योगिकी व स्वास्थ्य मंत्री को दिया निवेदन.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
राकेश आर.दुबे संग न्यूज अड्डा टीम.
पालघर। जिले में भुकंप प्रभावित तहसील डहाणू और तलासरी के ईलाकों विगत दो वर्षों से रुक रुक कर हो रहे कम तीब्रता के भूंकप के झटकों से आम लोगों में ब्याप्त भय को दुर करने के मद्देनजर विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को निवेदन देकर क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र गावित ने पत्रक देकर ठोस एवं दूरगामी परिणाम वाले स्थाई हल ढुढने की मांग की है।
बतादें कि क्षेत्रीय सांसद राजेन्द्र गावित नई दिल्ली में चल रहे लोकसभा के मानसून सत्र के लिए इस समय दिल्ली में है। यही नही सत्र से पहले क्षेत्रीय ईलाकों का दौरा करने के बाद उन्होंने स्थानिक समस्याओं का पुलिंदा तैयार किया हुआ है।
सांसद गावित ने भारत सरकार के मंत्री को दियेपत्रक में बताया है कि सन् 2017 के 25 दिसंबर से शुरु हुई भुंकप के झटु ने लोगों केमन में भय पैदा कर रखा है। अबतक तकरीबन 80 झटकों से गुजर चुका पालघर जिला का डहाणू व तलासरी तहसील के धुंधलवाडी, वालवंडा,कासा,वंकास,तलासरी, उधवा ईत्यादि में काफी असर रहा है। यहां की सड़कें, मकान व विद्यालय आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए है। जनसामान्य रात में भय से रात गुजारने पर मजबूर है।
शासन की ओर से फिलहाल भुकंप के झटकों के जानकारी के लिए मापक यंत्र भी लगाये गये है। सरकार प्रयास तो कर रही है।लेकिन कुछ ठोस निवारण नहीं हुआ है। वैसे अस्थायी आश्रय शेड जरूर बनाये गये है।लेकिन अब जरूरी हो गया है कि भूकंप से निजात दिलाने की समुचित कार्यवाही समय रहते की जाय।जिससे आगे जनहानि न हो सकें।